कल से होगा TFCC क्रिकेट लीग 2019 का आगाज़

0

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आए दिन क्रिकेट के कई टूर्नामेंट होते रहते है । राजधानी लखनऊ का जाना-माना क्रिकेट ग्रुप TFCC अपना पहला क्रिकेट टूर्नामेंट कराने जा रहा है। लगभग 5 साल पहले शुर हुआ ये TFCC ग्रुप धीरे- धीरे इस ग्रुप को एक परिवार की तरह आगे बढ़ाता गया।

कई उतार चढ़ाव देखने के बावजूज़ सभी को साथ लेके आगे बढ़ने की बात ही इस TFCC ग्रुप की सबसे बड़ी खासियत है। छोटा हो या बड़ा सबका बराबर सम्मान और सभी को अपनी बात रखने का मौका देना ही इस परिवार का मजबूत पक्ष है।

TFCC क्रिकेट लीग 2019 का ये पहला सत्र 19 अक्टूबर यानी शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इसमें तीन टीमें हिस्सा ले रही है। तीनों टीमें इस प्रकार है। TFCC STARS , TFCC SCORCHERS और TFCC THUNDERS ।सभी टीमों में कुल 13-13 खिलाड़ी है।

ये टूर्नामेंट 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा। 2 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा ।

कल इन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला TFCC STARS और TFCC THUNDERS के बीच खेला जाएगा । दोनों ही टीमों ने कल के मुकाबले के लिए कमर कस ली है। अभी से ही दोनों ही टीमों ने माइंड गेम्स खेलना शुरू कर दिया है।

खेल अच्छे से हो सके तो इसीलिए TFCC परिवार से 9 ईमानदार UMPIRE रखें गए है, क्योंकि विवादों से पुराना नाता रहा है जिसके लिए ईमानदार UMPIRE होने बहुत जरूरी था।

इस टूर्नामेंट के ऑर्गनिसिंग कमिटी में आलोक शुक्ला, विकास अग्रवाल, अमित कुमार, मेराज खान ,आशु तिवारी, किशन सिंह और सुमित कुमार शामिल है।

आप जहां भी है कल ठीक सुबह 6 बजे सहारा स्टेट्स पहुंच कर इस युद्ध जैसे मुक़ाबले का मज़ा उठाए ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *