TFCC THUNDERS ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज़

0

आज से TFCC क्रिकेट लीग 2019 का शुभारंभ हो गया । आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला TFCC STARS और TFCC THUNDERS के बीच खेला गया । TFCC THUNDERS के कप्तान अमित कुमार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

TFCC STARS की तरफ से पारी की शुरुआत सचिन और देवाशीष ने की । शुरुआत के तीन ही ओवर में TFCC STARS का स्कोर 50 के पार पहुंच गया। देवाशीष ने अपनी टीम की तरफ से तेज़ तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली ।

टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी पर TFCC THUNDERS के 2 गेंदबाज मेराज खान और वर्तमान सिंह ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर TFCC STARS की पूरी टीम को 149 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया ।

मेराज खान ने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके तो वही वर्तमान सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए ।

150 रन का पीछा करने उतरी TFCC THUNDERS की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। सलामी बल्लेबाज अंकित पांडेय पहले ही ओवर में आउट हो गए ।


एक तरफ से शुभम पांडेय ने तेज़ी से रन बनाना शुरू किया मगर दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते चले गए। बीच मे अमित कुमार ने एक ही ओवर में 20 रन बना डाले । पर उसके बाद महज़ 57 के स्कोर पर आधी टीम आउट होकर डगआउट में बैठी थी।

मुकाबला TFCC THUNDERS से बहुत दूर होता जा रहा था पर उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरते हैं शानू और मेराज खान । दोनों ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 150 का स्कोर 16 ओवर के अंदर ही बना लिया। शानु ने एक तरफ से विकेट रोके रखा और दूसरी तरफ से मेगा स्टार नाम से मशहूर मेराज खान ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

मेराज खान ने सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए।

इस आतिशी पारी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच बना दिया । वहीं फील्डिंग के समय आयुष ने बहुत अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया था।

अब कल का मुकाबला TFCC STARS और TFCC SCORCHERS के बीच सहारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *