स्वप्न फाउंडेशन के युवा रेंजर्स ने लखनऊ की विभिन्न बस्तियों में किया गर्म टोपियां , दस्ताने तथा मोजों का वितरण

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अचानक ठंड बढ़ने के कारण स्वप्न फाउंडेशन के युवा रेंजर्स की टोली शहर की अलीगंज , चौक तथा गोमतीनगर की तीन बस्तियों में पहुंच गईं और वहां पर लोगों का हालचाल जाना । रेंजर्स ने देखा कि वहां रहने वाले बच्चों के पास ठंड से बचने के लिए कोई भी सामग्री नहीं उपलब्ध है जिसके कारण टीम ने बच्चों में सबसे पहले पैक ऑफ वार्मथ का वितरण शुरू किया ।

स्वप्न फाउंडेशन ने ठंड से बचने के लिए यह पैक of वार्मथ बनाया है जिसमे गर्म टोपी , गर्म दस्ताने तथा गर्म मोजे भी उपलब्ध हैं । तीन बस्तियों में लगभग 213 पैक ऑफ वार्मथ वितरित किए गए । संस्थापक अच्युत त्रिपाठी ने बताया कि स्वप्न फाउंडेशन का लगातार प्रयास है की वो ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक ये ठंड से बचने के सामान को उपलब्ध कराएं। उन्होंने ये भी बताया कि संस्था आने वाले कुछ दिन में गर्म कपड़े तथा कंबल वितरण का भी आयोजन करने वाली है जिससे शहर को सड़कों पर रहने वाले लोगों तक भी मदद पहुंच सकेगी और वह इस भीषण ठंड से बच पाएंगे।

About Post Author