Wrestler’s Protest Live: जंतर-मंतर पहुंचीं आईओए अध्यक्ष पीटी उषा, पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की

0

आज पहलवानों के धरने का 11वां दिन है। ओलंपिक में देश को पदक दिला चुके पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने  WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। साथ ही उनके गिरफ्तारी की मांग भी की है।

बजरंग पूनिया का बयान

दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगी और वह पहले एक एथलीट हैं, फिर कुछ और। उन्होंने कहा कि वह हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगी। बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे।

जंतर-मंतर से निकलीं पीटी उषा

करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद पीटी उषा जंतर-मंतर से निकल गईं। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था- पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है। इस बयान का साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने विरोध भी किया था।

धरना खत्म करने की अपील की

पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने करीब एक घंटे तक पहलवानों से मुलाकात की। पीटी उषा ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

पीटी उषा मिलने पहुंचीं

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचीं हैं और 11 दिनों से धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट से मुलाकात की। इसका वीडियो भी सामने आया है। बजरंग पूनिया और सत्यव्रत कादियान भी वहां बैठे दिखे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *