लखनऊ: जहर देकर हत्या का आरोप, एफआईआर दर्ज
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। सरोजिनी नगर में बुधवार को सोनू पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वो जब ऑफिस से वापस घर पहुंचते हैं अचानक से उन्हें उल्टियां शुरू हो जाती है जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। आन फानन में परिवार वाले सोनू पांडे को अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, जहां पर थोड़ी देर बाद डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं। डॉक्टर का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से उनकी तबीयत खराब हुई जिसकी वजह से उनकी जान गई है।
तस्वीर : मृत सोनू पांडे
इस मामले में मृत सोनू पांडे की पत्नी उर्मिला पांडे का कहना है कि उनके पति सोनू पांडे की साजिश के तहत हत्या की गई है। इस मामले में पत्नी ने अपने पति सोनू पांडे के साझीदार मनीष कनौजिया व उनके परिजन के खिलाफ 17,78,782 रुपए हड़पने और जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप लगाते हुए सरोजिनी नगर में प्रार्थना पत्र दिया है ,जिस पर पुलिस ने 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
सोनू पांडे की पत्नी उर्मिला का कहना है कि कृष्णा नगर के बल्दी खेड़ा एलडीए कॉलोनी निवासी मनीष कनौजिया ने सोनू के साथ पार्टनरशिप में मोबाइल की दुकान चलाने के लिए 1778782 रुपए लिए थे । इन्हीं रूपों के लेनदेन को लेकर सोनू पांडे का मनीष कनोजिया से विवाद चल रहा था । इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई तो गौरी चौकी पर मनीष कनौजिया ने उक्त रुपए लेना स्वीकार किया था। इसके बाद 5 दिसंबर 2023 को मनीष कनौजिया ने सोनू को ₹500000 वापस किये थे और बाकी रुपए प्रतिमाह किस्तों में 15- 15000 रुपए देने की बात तय हुई थी । जिसके तहत मनीष कनौजिया ने जनवरी और फरवरी महीने में सोनू को 15- 15000 रुपए खाते में दिए थे।
मृत सोनू पांडे ने अपनी पत्नी उर्मिला से मनीष के घर जाने की बात कह कर घर से निकले थे। उर्मिला का आरोप है कि 8 मई को सोनू मनीष कनौजिया के घर जाने की बात कह कर निकले थे । जहां से रात करीब 8:00 बजे वो घर वापस आए लेकिन घर पहुंचते ही सोनू के तेज उल्टियां होने के साथ ही वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में अपोलो हॉस्पिटल लेकर गए ,जहां चिकित्सकों ने रात करीब 9:00 बजे सोनू को मृत घोषित कर दिया।
अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।