प्रदेश अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने व्यापारी साथियों से की अपील
जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ में किस क्षेत्र में दुकानें खुलेंगी और किस क्षेत्र में दुकानें बंद रहेंगी इसकी जानकारी जिलाधिकारी ने पहले ही उप्लब्ध करा दी है। इसी को लेकर भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने सभी व्यापारी बंधुओ से जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रंम में दिनांक 21 मई से दुकानें निम्न प्रकार से खोलने का निर्णय लिया गया है । पूरब एवं उत्तर फेस की दुकानें बृहस्पतिवार , शनिवार एवं सोमवार को खुलेंगी तथा पश्चिम एवं दक्षिण फेस की दुकानें शुक्रवार , रविवार एवं मंगलवार को खुलेंगी तथा बुधवार को मार्केट पूर्ण रूप से बंद रहेगी । उस दिन सभी व्यापारीअपनी दुकानों को सेनेटाइज़ करने का कार्य करेंगे!
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने सभी व्यापारी बंधुओं से जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। दुकानें खुलने का समय प्रात: 7:00 बजे के बाद और सायं 7:00 बजे से पहले तक ही होगा।
–लखनऊ ब्यूरो
ये भी पढ़ें : लखनऊ कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइंस।https://aapkakhabri.co.in/breaking-lucknow-collector-released-guidelines/
ये भी पढ़ें : ज़िलाधिकारी ने दिए निर्देश,लखनऊ की ये बाजारें रहेंगी बंद।