ज़िलाधिकारी ने दिए निर्देश,लखनऊ की ये बाजारें रहेंगी बंद

0

लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश . यह बाज़ार रहेंगी बंद .

● अमीनाबाद बाजार एवं उसके आसपास का संपूर्ण क्षेत्र ।
● लाटूश रोड पर स्थित दुकानें।
● नजीराबाद रोड पर स्थित दुकानें।
● बी.एन. रोड( कैसरबाग चौराहे से बापू भवन चौराहा) पर स्थित दुकानें।
● कैंट रोड पर( बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग चौराहे) स्थित दुकानें।
●कैसरबाग चौराहे से कैसरबाग बस स्टैंड चौराहे तक स्थित दुकानें।
●कैसरबाग बस स्टैंड से मौलवीगंज चौराहे तक मार्ग पर स्थित दुकानें।
●मौलवीगंज चौराहे से रकाबगंज स्थित चौराहैं के मध्य अवस्थित दुकानें।
●हीवेट रोड।
●लालबाग और उसके आसपास के समस्त बाजार ।
●जय हिंद मार्केट।
● तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) – चरक चौराहे से हैदरगंज चौराहे के बीच अवस्थित दुकानें।
●नादान महल रोड पर अवस्थित दुकानें।
●चरक चौराहे से मेडिकल चौराहा वा मेडिकल चौराहे से कन्वेंशन सेंटर चौराहे तक मार्ग के दोनों तरफ की दुकानें।
●नक्खास मार्केट का संपूर्ण क्षेत्र।
● सदर बाजार एवं कैंट बाजार के दोनों मार्गों पर अवस्थित दुकानें।
● निशातगंज गली नंबर 5 कंटेनमेंट जोन तथा इसके बफर जोन क्षेत्र में निशातगंज सब्जी मंडी व उसके आसपास के सभी बाजार।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *