आखिर क्यों ट्विटर पर और टिक टॉक के एक वीडियो पर भड़की स्वरा भास्कर,

0

अपने बेबाक अंदाज और अपने विचारो को खुल कर रखने के लिए पहचानी जानी वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में आयी है. इस बार वो एक ट्वीटर यूजर को बड़ी बेबाकी से उसके सवाल का जवाब देने के लिए सुर्खियों में आयी है. दरअसल अभी कुछ दिनों से टिक टॉक पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें एक यूजर महिला पर एसिड जैसा कुछ फेंक रहा है. ये वीडियो स्वरा भास्कर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. स्वरा इस वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर करने के साथ साथ इसपर सवाल करते हुए ट्विटर पर लिखा, “टिक टॉक इस तरीके के कंटेट को कैसे बढ़ावा दे सकता है जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा को प्रमोट कर रहा है. ऐसा कंटेट रूढ़िवादी सोच को भी उकसा रहा है.” 

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेन्ट किया कि आप लोग क्या फिल्मों मे ये सब नहीं दिखाते, एक इंसान ने नरेटिव सेट कर दिया तो उसके पीछे पड़ गए, कर तो वो भी एक्टिंग ही रहा है. आगे यूजर ने अपनी इस टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि वो इस वीडियो का समर्थन नहीं करता. उसने लिखा, “मैं उसका किसी प्रकार से समर्थन नही करता हूं, बस तुमसे सवाल कर रहा हूं.” 

इसके बाद यूजर के कमेन्ट का रिप्लाई करते हुए स्वरा ने यूजर को तमीज का पाठ भी पढ़ा दिया. स्वरा ने ट्वीट कर लिखा- आपसे सवाल” – गुरप्रीत जी.. तमीज़ से बात करें- हम दोस्त नहीं हैं!. स्वरा आगे कहती है,” हर बार जब फ़िल्मों में महिला विरोधी मज़ाक़, या लिंग आधारित हिंसा को बढ़ावा दिया गया है या साधारण बताया गया है, जो अक्सर हुआ है, तो कई लोगों ने उस पर सवाल किये हैं! आपको सवालों से दिक़्क़त क्या है? और हां.. महिलाओं पर हिंसा romanticise करना ग़लत है!”

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं जहां स्वरा ने कुछ गलत होने पर अपने विचार व्यक्त किये  हों. इससे पहले भी वह कई बार बिना हिचकिचाते हुए अपनी बात को लोगों के बीच रख चुकी हैं. जिसके लिए कई लोग उनका सपोर्ट करते हैं और कई उन्हें अक्सर गलत भी ठहराते रहते हैं. लेकिन स्वरा को उनके लिए दूसरे लोगों के विचार बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करते है.  

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *