रोहित शर्मा ने सचिन और गांगुली को छोडा पीछे, तोड़े ये रिकॉर्ड!

0
file photo

hitman

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने एक और शतक जड़ दिया। उन्होंने चौथे वनडे मैच में अपने वनडे करियर का 21वां शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने महज 98 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, इस दौरान रोहित शर्मा ने 13 चौके और एक छक्का लगाया। इस मैच में वह 162 रन की बड़ी पारी खेलकर आउट हुए।

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने सचिन और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने महज 186वीं पारी में अपने 21 शतक पूरे कर लिए हैं। रोहित ने सचिन और गांगुली से भी तेज 21 शतक पूरे किए।
सचिन ने 200 और गांगुली ने 217 पारियों में 21 शतक पूरे किए थे। वहीं रोहित से भी तेजी से डीविलियर्स ने 183 और विराट कोहली ने 138 पारी में 21 शतक पूरे किए थे। सबसे कम 116 पारियों में 21 शतक बनाने का रिकॉर्ड हाशिम आमला के नाम है।

वहीं बतौर ओपनर रोहित शर्मा के 19 शतक हो गए हैं जिससे उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 45 वनडे शतक सचिन ने लगाए हैं।

आपको बता दें कि जनवरी 2013 के बाद से ये धुरंदर बल्लेबाज 19 शतक लगा चुका है। उनसे ज्यादा 23 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं।
इसके बाद एक दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि रोहित शर्मा लगातार 9 वनडे सीरीज में शतक जड़ चुके हैं।
वहीं इस मैच में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। अब मात्र धोनी ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने रहित से ज्यादा छक्के मारे हैं ।

आपको बता दें कि इसी श्रंखला के पहले मैच में रोहित ने बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा 167 छक्के मारने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। गौरतलब है कि रोहित शर्मा डैडी हंड्रेड( बड़े शतक) लगाने और रोमांचक रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *