वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगमोहन रेड्डी पर एयरपोर्ट पर शख्स ने किया हमला

0

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी( Ysr congress leader) के नेता जगनमोहन रेड्डी पर विशाखापत्तनम के वाइजैग एयरपोर्ट पर हमला हुआ है।

रेड्डी पर एक अनजान शख्स ने चाकू से उनकी बाँह पर हमला कर दिया । आपको बता दें कि उनकी इस अज्ञात शख्स से सेल्फी को लेकर एयरपोर्ट की कैंटीन में विवाद हो गया ।

कहासुनी ज्यादा होने पर शख्स ने तेज धार चाकू से बाँह पर हमला कर दिया । हमले के बाद चारो तरफ हड़कंप मच गया ।

जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

विवादित बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं

आपको बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी विवादित बयानबाजी के कारण ख़बरों में रहते हैं ।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने नांदयाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रेड्डी द्वारा कथित तौर पर आँध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गलत बयानबाज़ी करने के मामले में मामला दर्ज किया था।

जगनमोहन ने कहा था कि यदि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की गोली मारकर हत्या कर दी जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन अधिकारी ने जगमोहन को एक चेतावनी पत्र भी जारी किया था।
उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जाना जाता रहा है ।

उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी कि इसमें कुछ गलत नहीं होगा यदि चंद्रबाबू नायडू को सड़क पर गोली मार दी जाए।

जगनमोहन, चंद्रबाबू नायडू द्वारा कथित रूप से वादे नहीं पूरा करने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *