बीबी फातिमा फाउंडेशन ने कैंसर पीड़ित बच्चों संग बांटी बकरीद की खुशियां

0

लखनऊ: कहते हैं बच्चे, ईश्वर द्वारा बुखार संसार को प्रदत्त सर्वश्रेष्ठ नियामत है लड़कपन में होते पूल-मिट्टी में खेलना, मिट्टी मुंह पर लगाना, मिट्टी में लेट जाना दूषित किसे नहीं याद है? किसे यह याद नहीं है कि इसके बाद मां की प्यार भरी डांट-फटकार व रुआसे होने पर प्यार भरा स्पर्श । बच्चे के जरा सी खरोच लगने पर माँ बाप का कलेजा हलक में आ जाता है जरा उन माँ दर भी बाप के दिल से पूछिए जिनके बच्चे कैंसर से ग्रस्त हैं।

बीबी फातिमा फाउंडेशन ने इस दर्द को महसूस किया है और बकरीद के पूर्व बच्चों के बीच पहुंचकर खुशियाँ बांटी। केजीएमयू में भर्ती कैंसर पीड़ित बच्चे बीबी फातिमा फाउंडेशन के मोहम्मद अमन खान, डॉ. गुनचा खान और रफत खान को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए टीम ने केजीएमयू के कैंसर विभाग में बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया।

बच्चे यहां एडमिट है और उनका इलाज चल रहा
है। 29 जून को देश विदेश में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा लेकिन ये बच्चे हॉस्पिटल में ही रहेंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *