आज भी सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को नहीं करने दिया प्रवेश, पुजारी ने दी मंदिर बंद करने की धमकी

0
credit- finance express

sabarimala temple issue

सबरीमाला मंदिर मे महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव अभी भी लगातार जारी है। तेलंगाना की एक ऑनलाइन पत्रकार और एक अन्य महिला श्रद्धालु ने सबरीमाला में प्रवेश की कोशिश की लेकिन भारी विरोध के कारण वे नाकाम रहीं । आईजी पुलिस श्रीजीत की अगुवाई में 150 पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा दी लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर के मुख्य कपाट के बाहर ही उन्हें रोक लिया । बात यहीं खत्म नहीं हुई, मुख्य पुजारी ने तो ये कह दिया कि अगर कोई भी महिला प्रवेश करती है तो वे मंदिर बंद कर देंगे ।

केरल सरकार ने लगाया आरएसएस पर आरोप

दोनों महिलाओं को सुरक्षा के बीच वापस लाया जा रहा है । वहीं दूसरी तरफ केरल सरकार आरएसएस पर ‘आतंक फैलाकर’ भगवान अयप्पा धर्मस्थल को नष्ट करने का आरोप लगा रही है । वहीं भाजपा ने यह कहते हुए पलटवार किया कि माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार अयप्पा मंदिर की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है और इस धर्मस्थल में जो भी तनाव फैला हुआ है उसके लिए वही जिम्मेदार है ।

वहीं केरल के आईजी का कहना है –

हम उन्हें मंदिर प्रांगण तक लेकर आए लेकिन पुजारियों ने उन्हें अंदर घुसने से मना कर दिया । हम अंदर जाने का इंतज़ार कर रहे थ लेकिन तभी मुख्य पुजारी ने ऐलान किया कि अगर ऐसा हुआ तो वे मंदिर बंद कर देंगे

सबरीमाला मंदिर के पुजारी की धमकी

सबरीमाला के मुख्य पुजारी कंदारारू राजीवरू ने मंदिर को बंद करने की धमकी दी है । उन्होंने कहा कि भक्तों की भावनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए । आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई भी महिला मंदिर में घुसी तो हम पूजा रोक देंगे और मंदिर को बंद करके चाभी अपने साथ ले जाएंगे ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *