अमृतसर दशहरा हादसा : ट्रेन आई और बिछा दी लाशें ! देखें वीडियो

train accident
पंजाब के अमृतसर के हुई बड़ी ट्रेन दुर्घटना से दशहरे का उत्सव बड़े मातम में तब्दील हो गया । अमृतसर से सटे जोड़ा फाटक के पास रावण दहन के देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के चपेट में आने से अब तक 62 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है ।
अब तक जो पता है :
• पंजाब के अमृतसर शहर के पास बड़ा हादसा
• रावण दहन के दौरान पटरी पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से 62 से ज्यादा लोगों की मौत
• पुलिस के अनुसार 150 से ज्यादा ज़ख्मी
• सूबे के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 5 लाख देने का किया ऐलान