जब मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते थे सोनू सूद , देखे वायरल फोटो
बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद का हाल ही में एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर लगातार कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें है. एक्टर सोनू सूद इन दिनों लॉकडाउन में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए एक मदद का हाथ बने हुए है. उन्होंने अब तक कई मजदूरों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया है साथ ही साथ प्रावि मज़दूरों के लिए खाने पीने के भी काम में लगे हुए है. सोनू सूद के इस रूप को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहें हैं.
हाल ही में सुनो सूद का एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये फोटो एक ट्रेन पास का है, जिसमें सोनू की फोटो भी लगी हुयी है. सोनू सूद के नाम का ये पास जुलाई सन 1997 का है. इस समय वो केवल 24 साल के थे. इस पास की एक्सपायरी डेट मार्च 1998 लिखी हुई है. सोनू सूद का ये पास 420 रुपये में जारी हुआ था. उनके एक फैन ने इस पास का फोटो शेयर किया है, साथ ही एक्टर के स्ट्रगल को भी दिखाया है. ट्वीटर पर फोट शेयर करने के साथ ही फैन ने लिखा, “जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है, सोनू सूद कभी ₹420 वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे.” फैन के द्वारा शेयर किये गए इस फोटो पर सोनू सूद ने रिएक्ट किया है. इसपर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “जिंदगी एक पूरा गोला है.” सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दें इससे पहले सोनू सूद को कई यूजर ने उन्हें उनके घर पहुंचाने के लिए ट्वीट के ज़रिये धन्यवाद किया था, जिसपर अभिनेता ने सादगी से रिप्लाई भी किया था. ध्यान रहे कि सोनू न सिर्फ मज़दूरों की सहायता में लगे हुए है बल्कि इसके साथ साथ उन्होंने अपना जुहू में स्थित होटल भी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स के लिए खोल दिया था, जिसमे ये सब आकर रह सकें.
ये भी पढ़ें : ट्विटर पर यूजर ने बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनवाने की कही बात,तो अभिनेता ने दिया ये जवाब।
ये भी पढ़ें : सैलून भेजने की बात पर सोनू सूद ने इस मजेदार अंदाज में ली यूजर की चुटकी।.
ये भी पढ़ें : किंग्स इलेवन पंजाब ने भी की सोनू सूद की तारीफ, लोगों को काफी पसंद आ रहा तारीफ करने का ये तरीका।
ये भी पढ़ें : वीडियो: आखिर क्यों सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए प्रवासी श्रमिकों से मांगी माफ़ी?