इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने अपने नाम किया MI Synergy Cup 2025 टूर्नामेंट का खिताब

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के मौके पर MI द्वारा आयोजित MI Synergy Cup 2025 टूर्नामेंट इंटीग्रल यूनिवर्सिटी टीम ने जीत लिया। इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। नॉकआउट स्टेज में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने MI की टीम रिट्रीट वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया। क्वार्टर-फाइनल में उन्होंने इंडियन बैंक लखनऊ को 4 विकेट से हराया और सेमी-फाइनल में सबसे मजबूत टीम LACA को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

फाइनल मैच में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का सामना MI रस्टल कोर्ट से हुआ। MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का चुनाव किया। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने 10 ओवरों में 114/4 का स्कोर बनाया, जिसमें मो० रेहान ने 30 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, MI की टीम 109 रन ही बना सकी।

मो० रेहान ने 2 ओवर गेंदबाजी की और केवल 9 रन दिए और 1 विकेट लिया। सुमित चौधरी ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि मेराज खान ने महत्वपूर्ण विकेट लिया और 18 रन दिए। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के कप्तान डॉ. अकील अहमद ने उत्कृष्ट कप्तानी और कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिए । चाहे वह सही समय पर सही गेंदबाज का इस्तेमाल करना हो या फिर फील्ड प्लेसमेंट। उनकी रणनीतिक कप्तानी की वजह से इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने मैच को 5 रन से जीतकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।

मो० रेहान को उनके ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला, जबकि सुमित चौधरी को बेस्ट बॉलर अवार्ड मिला। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मो० रेहान को दिया गया। अंत में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के कप्तान डॉ. अकील अहमद को विनिंग कप से सम्मानित किया गया।
