ट्विटर पर यूजर ने बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनवाने की कही बात,तो अभिनेता ने दिया ये जवाब

1

कोरोना के कहर से बचने के लिए देश में सरकार द्वारा 31 मई तक लॉकडाऊन-4 घोषित किया गया,जिसके बाद दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं किसी मजदूर के पास खाने को नहीं है, तो कहीं कोई पैदल ही अपने घर के रास्ते नाप रहा है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन मजदूरों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आये हैं. सोनू सूद ने लगातार इन प्रवासी मजदूरों, कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स की मदद कर रहे है, जिसके बाद उन्होंने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल भी की है.

वहीं सोनू सूद के इस रूप को देखकर प्रफुल्ल कुमार नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं. सलाम सर, बहुत बहुत प्यार आपको. इसके बाद सोनू ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, ‘सोनू ने भी इसका जवाब देते हुए कहा भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद कर देना.’

आपको बता दें कि इससे पहले एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद के साथ मजाक भी किया था. यूजर ने ट्वीट कर सोनू से ठेके पर जाने की मदद मांगी थी. यूजर ने लिखा था, ‘सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.’ इस बात पर सोनू भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने जवाब दिया था, ‘भाई मैं ठेके से घर पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.’

सोनू सूद के द्वारा इस मुश्किल घड़ी में लगातार किए जा रहे नेक कामों की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. तमाम यूजर्स ने ट्विटर पर सोनू सूद की प्रशंसा करते हुए उन्हें मजदूरों की मदद करने के लिए दुआएं भी दी थीं.

इसके अलावा बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर सोनू को बधाई दी थी और उनके दयालु स्वाभाव की तारीफ की थी.

सोनू सूद ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता फैलाने के साथ-साथ अपना मुंबई के जुहू स्थित होटल मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को दे दिया था. इसके साथ ही वे लॉकडाउन के बाद से अब तक हजारों लोगों को भोजन भी करा चुके हैं.

About Post Author

1 thought on “ट्विटर पर यूजर ने बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनवाने की कही बात,तो अभिनेता ने दिया ये जवाब

  1. sir khas kar ap bahut help kiye hai farmer sab ko or ye sare Hero Akshay kumar kuch bhi help nahi kiye hai ye sirf pm fund me paisa diye hai ya nahi ye bhi hum to dekhe nahi but ye sare Hero ko pm fund me paisa na de kar khud poor people ka help karna chahiye but ap 12000 farmer people ko bahut help kiye hai we all indian people are salute you. Thanks Sonu sud sir. Agar humse kuch bolne me galti ho gaya hoga sir to ap pls hume maaf kar digiyega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *