सैलून भेजने की बात पर सोनू सूद ने इस मजेदार अंदाज में ली यूजर की चुटकी

0

लॉकडाउन के इस तौर में प्रवासी मजदूरों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. इनके पास अपने शहर लौटने तक के पैसे नहीं है नौबत तो ये है कि ये मजदूर खाना खाने के लिए लोगों की सहायता वाले हाथों की तलाश कर रहे है. ऐसी स्थिति में अभिनेता सोनू सूद इनके लिए मसीहा बनकर सामने आए है. अब तक हजारों मजदूरों और दूसरे अन्य लोगों को सोनू सूद उनके घर तक पहुंचा चुके हैं. सोनू सूद की इस दरियादिली की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे है.

इस दौरान लोगों की मदद करने के लिए सोनू ट्विटर पर भी काफी सक्रिय है और जरूरतमंदों को हर तरह से राहत का भरोसा दिला रहे हैं. मगर उनके मदद करने वाले रूप के अलावा लोगों ने उनका मजाकिया अंदाज भी देखा.

दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए कहा कि, ‘क्या आप मदद कर सकते हैं? ढाई महीने से मैंने पार्लर नहीं देखा है. कृपया मुझे सैलून तक पहुंचा दीजिए. ये केवल एक मजाक था. आप एक सच्चे हीरो हैं. भगवान आपको आशीर्वाद दे. ‘
इस पर सोनू सूद ने भी इसी मजाक वाले अंदाज में यूजर के ट्वीट पर जवाब दिया. सोनू सूद ने लिखा, ‘सैलून जाकर क्या करोगे? सैलून वाले को तो मैं गांव छोड़ के आ गया. उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो?’ सोनू सूद के काम के साथ-साथ उनके फैंस उनके ह्यूमर की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. सोनू के द्वारा दिये गये नंबर पर कितने मैसेज लगातार उनको मिल रहे है ये भी उन्होंने एक वीडियो के जरिए दिखाया था. सोनू ने वीडियो के साथ लिखा- ‘आपके संदेश हमें इस रफ्तार से मिल रहे हैं. मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं हर किसी को मदद पहुंचे.’

गौरतलब है कि सोनू अब तक उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार सहित अन्य कई राज्यों के हजारों लोगों को उनके घर भिजवा चुके है. आम लोगों के साथ साथ सोनू के इस रूप के दीवाने बॉलीवुड वाले भी हो गये है. हाल ही में अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा था, ‘प्रवासी श्रमिकों को उनके घर सुरक्षित वापस भेजने का आप जो काम कर रहे हैं, वह बहुत सराहनीय है। आपको खूब ताकत मिले सोनू।’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *