दिल्ली से माँ पूर्णागिरि के दर्शन को आया युवक शारदा नदी में डूबा, भंवर में फंसकर हुई मौत

0

दीदी और जीजा के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए गए दिल्ली के युवक की शारदा घाट पर नहाते वक्त नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने जीजा और दीदी के साथ आया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव दिल्ली ले गए।दिल्ली के ई/287 भजनपुरा सुभाष विहार गली नंबर पांच निवासी रवि सिंह (20) पुत्र केदार सिंह अपने अपने जीजा योगेश चौहान, दीदी और दो छोटी भांजियों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आया था।

शुक्रवार सुबह वह शारदा स्नानघाट पर स्नान कर रहा था। तभी अचानक भंवर में फंसकर डूबने लगा। उसके जीजा और दीदी ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन उस वक्त घाट स्थित जल पुलिस चौकी पर कोई भी जल तैराक नहीं था।

स्थानीय युवक रामकुमार, सूर्या, सूरज और कल्लू रवि को बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन तब तक वह डूब चुका था। करीब 45 मिनट तक खोज के बाद उन्होंने रवि को बरामद कर लिया।

तैराक पुलिस होती तो बचाई जा सकती थी रवि की जान  

तब तक कोतवाली से उप निरीक्षक योगेश दत्त और एसआई अंजू यादव पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे। उन्होंने पुलिस के वाहन से संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत शर्मा ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

शारदा स्नानघाट की जल पुलिस चौकी पर दो तैराक जवानों की तैनाती है लेकिन शुक्रवार को चौकी पर एक भी जवान मौजूद नहीं था। बताया गया कि एक तैराक जवान छुट्टी पर है तो दूसरे की नानकमत्ता मेले में ड्यूटी लगी है। घाट के आसपास के लोगों को मानना है कि यदि घटना के वक्त तैराक पुलिस के जवान तैनात होते तो शायद रवि को बचाया जा सकता था। 

दीदी-जीजा के साथ खिंची थी आखिरी सेल्फी  
हादसे से कुछ देर पहले रवि ने शारदा में स्नान करते दीदी, जीजा और भांजियों के साथ अपनी सेल्फी खींची थी। रवि को क्या पता था वह जो सेल्फी वह खींच रहा है वह आखिरी होगी। दीदी और जीजा के स्नान करने के बाद रवि नदी में नहाने उतरा और डूब गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें