करंट लगने से गर्भवती महिला व किशोर की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। शमशाबाद रोड स्थित एक फार्म हाउस के गेट में आए करंट की चपेट में आने से गर्भवती महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। घटना शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने शमशाबाद रोड स्थित श्री रामचन्द्र फार्म हाउस की है। फार्म हाउस के बाहर लगे सजावट ले फ्रेम में करंट आ रहा था। फार्म हाउस के पास में रहने वाले लोहापीटा लल्लू को करंट लगा। पिता को बचाने 14 वर्षीय मनीष आया तो उसे भी करंट लग गया।
पास में खड़ी महिला सुमन (26) भी करंट की चपेट में आ गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह तीनों को छुड़ाया, लेकिन तब तक मनीष और सुमन की मौत हो चुकी थी। सुमन गर्भवती थी। वहीं लल्लू गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।