चुनाव में सिक्का उछला,किस्मत उछली… और जीत गया प्रत्याशी

0

 

निकाय चुनाव को लेकर राज्य में पूरी तरह से सियासी पारा बढ़ा हुआ है। नतीजों में अधिकतर जगह पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है।

राज्य में 1064 सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें से 671 सीटों के नतीजे सामने आए है और 392 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जिससे देखर लग रहा है कि जनता ने पार्टी विशेष की भावना को पीछे छोड़ते हुए उम्मीदवार पर रूचि दिखाई है। वहीं उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए देवप्रयाग में हो रही मतगणना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है। यहाँ पर कुछ ऐसा हुआ जो अक्सर देखने को नहीं मिलता।

यहां वार्ड दो में टॉस करने के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला हुआ।खबर के अनुसार वार्ड 2 में मतगणना पूरी होने के बाद सभासद पद की निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी और संगीता देवी ने बराबर 148 मत प्राप्त हुए। जिसके बाद दोनों के बीच टॉस कराया गया। टॉस में संगीता देवी को जीत मिली।

आपको बता दें कि 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ था। 1148 पदों के लिए 4978 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आज देर शाम तक होने की उम्मीद है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *