तेलंगाना चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी का आरोप ‘कांग्रेस ने रैली रुकवाने के लिए दिया था 25 लाख का ऑफर’

0

 

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में घमासान शुरू हो गया है। 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले आरोपों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने निर्मल में रैली रद्द करने के लिए मुझे 25 लाख रुपये की पेशकश की थी, उनके घमंड का इससे ज़्यादा सबूत क्या चाहिए… उन्होंने कहा कि मैं वैसा शख्स नहीं हूं, जिसे खरीदा जा सके।

हैदराबाद से तीन बार के सांसद ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पर मैं जो आरोप लगा रहा हूं, उसे मैं मेरे पास जो ऑडिओक्लिप है उससे साबित भी कर सकता हूँ।

 

ओवैसी ने कहा ऐसी हरकत से कांग्रेस का घमंड दिखता है। उन्होंने कहा वो उन लोगों में से नहीं है जिनको खरीदा जा सके। इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो मर जायेंगे लेकिन अपनी कीमत कभी नहीं लगाएंगे।

 

वहीं ओवैसी के इन आरोपों को कांग्रेस नेता मीम अफज़ल ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा ओवैसी जो भी कहते हैं वो बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाली बात होती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *