आखिरकार क्यों कृति सेनन खुद को मानती है ‘पुरानी रूह’
लॉकडाउन के चलते सब अपने घर में ही समय बिता रहे है. कुछ लोग इंडोर गेम्स खेल रहें है तो कुछ अपनी पुरानी तस्वीरों को ही निहार रहे है. ऐसे में सेलिब्रिटी भी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए समय-समय पर थ्रौबैक तस्वीर के साथ-साथ अपने नए नए वीडियो भी अक्सर शेयर करते रहते है.
हाल ही कृति सेनन ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर साँझा की. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. इस फोटो में कृति बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं . तस्वीर शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा – “मुझे लगता है कि मैं एक पुरानी रूह हूं. जो सच्चे प्यार और वफादारी में विश्वास रखती है. पुराने गाने पसंद करती है.मुझे हाथ पकड़ने वाला आईडिया पसंद है. लंबे अनएक्सपेक्टेड मैसेज, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो और निश्चित रूप से कविता पसंद हैं.”.
आपको बता दें कि कृति अक्सर ही अपने फैंस के लिए अपनी फोटोज,वीडियोज शेयर करती ही रहती हैं, हालही में कृति ने एक नया हेयरकट किया है. ये हेयरकट उनकी छोटी बहन नुपूर सेनन ने उन्हें दिया. कृति को अपना नया हेयरकट काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जिक्र भी किया था.
कृति सेनन ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया था. जिसमे उन्होंने बताया था कि वो फिल्म सेट पर न होने को बहुत मिस कर रही हैं. शूटिंग करना और कैमरा के सामने खड़े होने पर होने वाला वो अहसास और वो परफॉर्मेंस. इसके साथ- साथ वो दोस्तों के साथ चिल करना बहुत मिस कर रही हूं. उनके साथ फिल्में देखने जाना. चीज और कैरिमल पॉपकॉर्न का एक बहुत बड़ा सा टब. साथ ही कृति ने बताया कि सबसे ज्यादा जिम में वर्कआउट करना मिस कर रही है और आखिर में उन्होंने कहा कि वह होम सलून सर्विसेज भी बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं.
ये भी देखें :👇