भूख हड़ताल से भी नहीं बनी बात तो पानी की टंकी पर चढ़ गए लोग,जानिए पूरा मामला

0

भूक से मर रहे लोगों की सुनने वाला कोई नहीं, इसलिए कॉलोनी के लोगों ने पहले भूख हड़ताल की। तो किसी तरह अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया। लेकिन, समस्या का फिर भी कोई हल नहीं हुआ। इससे आक्रोशित होकर रविवार को कई लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। प्रशासन ने उन्हें उतारने के लिए मांग की लेकिन, लोग नहीं माने। प्रशासन के अब हाथ पांव एकदम फूल गए हैं।

बताया गया है कि फिरोजाबाद शहर के क्षेत्र श्रीराम कॉलोनी को अब तक न तो नगर निगम में शामिल किया गया और न ही कहीं और। यहां पर रह रहे लोगों ने पूर्व में धरना दिया था और भूख हड़ताल की थी। जिसके बाद नेताओं और अधिकारियों ने उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन देकर समझा दिया था।

रविवार को उनका सब्र टूट गया और आक्रोशित क्षेत्रीय लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनका कहना था जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं तब तक हम नीचे नहीं उतरेंगे। आरोप यह है कि कॉलोनी में अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। पिछले दिनों अधिकारी भी आये थे लेकिन केवल आश्वासन देकर चले गए।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि न इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया गया है और न कोई विकास यहां हुआ है। पीने के लिए पानी तक यहां उपलब्ध नहीं है। गलियों में पानी भरा हुआ है। नालियां नहीं बनी हैं। प्लाटों में पानी का जमावड़ा हो गया है। प्रशासनिक अधिकारी लोगों को आश्वासन देकर नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *