उत्तराखंड में दो छात्रों के बीच हुई खूनी मारपीट, एक छात्र की मौत, सड़को पर उतरे लोग

0

उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में दो छात्रों की बीच हुई मारपीट में एक छात्र हीरा उर्फ हरि लाल (13 साल) निवासी हडवाडी मोरी की मौत हो गई है। उत्तरकाशी में इस समय तनाव का माहौल है।मौत से गुस्साए परिजन और लोग सड़कों पर उतर आए और रस्ताजाम कर दिया।

आसपास के सभी ग्रामीण मृतक छात्र के साथ मारपीट करने वाले आरोपी छात्र को उनको सौप देने की मांग पर अड़े हैं।मृतक के वृद्ध पिता पैनू लाल के साथ मोरी बैरियर पर ग्रामीण धरना दे रहे हैं।दोनों तरफ के बैरियर बंद कर रास्ताजाम कर रखा है।

कुछ समय बाद एसडीएम चतर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों से मामले पर बातचीत की।मृतक छात्र की मां मीमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजन और ग्रामीण स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

शानिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में छुट्टी की घंटी बजी।नौवीं के छात्रों ने शिक्षकों को बताया कि उनकी कक्षा में दो छात्रों के बीच लड़ाई हो रही है।जब तक शिक्षक कक्षा में पहुंचे तो एक छात्र जमीन पर गंभीर रूप से घायल पड़ा था।

घायल छात्र को जमीन में पड़ा देख स्कूल के प्रधारणाचार्य ने छात्र को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में पहुंचाया,जहां से चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल देहरादून के लिए रेफर किया।लेकिन दून अस्पताल में घायल छात्र की मौत हो गई।मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *