जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव नतीजे: जानिए किस पार्टी ने जीतीं सबसे ज्यादा सीटें

0
पुन: संशोधित

जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव

जम्मू कश्मीर में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं । हिन्दू बहुल इलाका जम्मू में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । वहीं घाटी में कांग्रेस ने बाजी मारी । अगर पूरे राज्य की बात करें तो बीजेपी 100, कांग्रेस 157 और निर्दलिय उम्मीदवारों ने 178 सीटों पर जीत हासिल की है ।

आपको बता दें कि जम्मू क्षेत्र में जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामनबन, ऊधमपुर, पुंछ और रजौरी जिले आते हैं । वहीं घाटी में श्रीनगर, बारामूला, कुपवाड़ा, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बांदीपोरा,और गांदरबल जिले आते हैं ।

अगर लेह की बात करें तो वहां कांग्रेस ने सभी सीटों को हथिया लिया है । जबकि कारगिल में कांग्रेस ने 6 और निग्दलीयों ने 7 सीटों पर कब्जा जमाया ।

कांग्रेस की जीती कुल 157 सीटों में से 79 पर उसके प्रत्यार्शी चुनाव लड़ कर जीते जबकि 78 पर पार्टी को निर्विरोध जीत हासिल हुई । बीजेपी को भी कुल 100 में से 24 पर चुनाव लड़कर जीतना पड़ा जबकि 76 पर उसने निर्विरोध जीत दर्ज की । निर्दलीय उम्मीदवारों में भी कुल 178 में से 103 को लड़कर जीत मिली तो 75 निर्दलीय उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की।

वहीं पूर्व मंत्री और पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सजाद गनी लोन द्वारा समर्थन प्राप्त निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुपवाड़ा में हंदवाड़ा निकाय समिति चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल की ।
नेशनल कांफ्रेंस के चुनाव के बहिष्कार के फैसले के बाद क्षत्रीय एनसी छोड़ने वाले जुनैद अजीम मट्ट जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवार रहे ।

पीएम मोदी ने जताई खुशी

नतीजे के बाद प्रधानमंत्री ने बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा कि उनकी पार्टी लोगों के भरोसे पर खरी उतरने के लिए कड़ी मेहनत करेगी । वहीं बीजेपी के प्रदर्शन पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर राज्य के लोगों का धन्यवाद किया ।

इन पार्टियों ने चुनाव का किया था बहिष्कार

आपको बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कांफ्रेंस, सीपीएम, और बसपा ने इन चार चरणों में होने वाले चुनाव का बहिष्कार किया था ।
बता दें कि राज्य में निकाय चुनाव 13 साल बाद हुए थे ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *