गोरखपुर: प्रेमिका को घर पर मारने गया था एक तरफा प्रेमी पर ले ली खुद की ही जान

0

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौका देने वाला मामला संज्ञान में आया है। जिसमें एक तरफा प्यार करने वाले सरफिरे प्रेमी ने एक लड़की पर गोली चला दी लेकिन गोली चूक गयी, जिसके बाद उसने खुद को गोली से मार ली ,युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गयी।

गुलहरिया इलाके के सरहदी टिकरिया गांव में एक तरफा प्यार में प्रेमी इस हद तक आत्मघाती हो गया कि शुक्रवार को तड़के वह लड़की के घर चला गया। उसने प्रेमिका पर पिस्टल से गोली चला दी प्रेमिका ने नीचे झुककर खुद की जान बचा ली। जिसके बाद गुस्से में बौखलाए प्रेमी ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लड़की मृत युवक की रिश्तेदार बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा निवासी संजीव जायसवाल (25) पुत्र राजेश जायसवाल सूरत में काम करता था। राजेश खुद दिल्ली में रहकर कमाई करते हैं। संजीव अपने रिश्तेदार की एक लड़की से मोहब्बत करता था । कुछ दिन पहले उसे पता चला कि लड़की की शादी कहीं और तय हो गई है। इसका पता चलते ही 5 दिन पहले संजीव सूरत से घर वापस चला आया था। शुक्रवार की सुबह लड़की अपने मामा के घर गई हुई थी, जिसकी खबर संजीव को लग गई और वह सीधे उसके घर पहुंच गया।  संजीव ने लड़की को बुलाया और उस पर फायरिंग कर दी लेकिन लड़की झुक गई और बच गई। जिसके बाद उसने खुद के सिर में गोली मार ली। 

मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। संजीव के पास पिस्टल कहां से आई है। पुलिस अभी इसकी भी जांच कर रही है ।





 


About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *