बिहार के मोतिहारी जिले में तीन किशोरियों की डूबने से मौत
बिहार में मोतिहारी के चंपारण जिले के अजगरी गांव में पानी से भरे तालाब में नहाने गई तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। किशोरियां नहाने के लिए तालाब में उतरी थीं और नहाने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में चली गई और डूब गईं जिससे उनकी मौत हो गई। बजरिया क्षेत्र के अंचलाधिकारी मणि कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा चुकी है। तीनों किशोरियां चांदनी खातून (12), गुलशन आरा (12) और शबनम आरा (11) अजगरी गांव की रहने वाली थी।बजरिया के थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि पानी से भरे उस तालाब में चार लड़कियां नहाने के लिए गई थी। नहाते समय वे फिसलकर गहरे पानी में चली गई जहां डूबने से तीन की मौत हो गई और एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय के मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।