आखिरकार चीन ने स्वीकारा -कोरोना जंगली जीवों के बाजार से नहीं फैला

0

आखिरकार चीन ने इस बात को मान लिया है कि कोरोना वायरस वुहान के जंगली जीवों के मार्केट से नहीं फैला. ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के डायरेक्टर गाओ फू ने बताया- ‘शुरुआत में हमने माना कि सी-फूड मार्केट में शायद वायरस रहा हो, लेकिन अब समझ आता है कि मार्केट विक्टिम बन गया. नॉवेल कोरोना वायरस काफी पहले से मौजूद था.’ ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि कोरोना वायरस कहां से फैला, इसकी खोज जारी है.गाओ फू ने कहा कि वे जनवरी की शुरुआत में वुहान गए थे. लेकिन उन्हें किसी भी जीव के सैंपल में वायरस नहीं मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि वायरस की उत्पत्ति का पता लगाया जा सके”.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद से ही चीन ने लगातार इस बात को दोहराया था कि यह जंगली जीवों की मार्केट से फैला. लेकिन अमेरिका सहित कई अन्य देशों ने आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस वुहान की मार्केट से थोड़ी दूर पर स्थित वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट की लैब से लीक हुआ है. भले ही चीन ने कोरोना वायरस के फैलने के बाद वुहान के जंगली जीवों के मार्केट को बंद कर दिया था. लेकिन दुनिया चीन को शक की नजरों से देख रही थी. क्योंकि चीन ने कथित तौर से जीवों में मिले वायरस का सैंपल या इससे जुड़ा डेटा दुनिया से साझा नहीं किया था.

अब चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के डायरेक्टर गाओ फू ने इस बात को स्वीकारा है कि वुहान स्थित मार्केट के जीवों के सैंपल में कोई वायरस नहीं मिला था. आपको बता दें कि गाओ फू न सिर्फ चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ हैं बल्कि देश के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार समूह के सदस्य भी हैं.

ध्यान देने की बात ये है कि इससे पहले वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डायरेक्टर वांग यानयी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि लैब से वायरस लीक होने की थ्योरी झूठी है. Lancet में प्रकाशित एक स्टडी में भी कहा गया था कि चीन में कोरोना से संक्रमित शुरुआती 41 लोगों में से सिर्फ 27 का ही कोई कनेक्शन मार्केट से पाया गया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन के नए खुलासे से कंफ्यूजन खत्म होने की बजाय और बढ़ गयी है. गाओ फू ने इससे पहले एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि कोविड 19 से पहले भी 6 कोरोना वायरस से इंसान संक्रमित हुए थे. लेकिन पहले फैला कोई भी वायरस कोविड 19 वायरस जितना खतरनाक नहीं था.

ये भी देखें : 👇

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *