लॉकडाउन के दौरान बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स को दिया ये सरप्राइज
दिल से दिल तक धारावाहिक के कलाकार और बिग बॉस 13 के विजता रहें सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैन्स को एक बहुत ही अच्छा सरप्राइज दिया है. ये सरप्राइज है एक गाना इस गाने को वायरस के चलते इस मश्किल दौर में जनता का हौसला बढ़ाने के लिए बनाया गया है. गाने का नाम है फिर तेरा टाइम आएगा.
इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ-साथ हरिहरन, मिका सिंह, कपिल शर्मा, रूप कुमार राठौड़, नीति मोहन, शेफ संजीव कुमार और रणवीर बरार संग अन्य कई सेलेब्रिटी भी शामिल हैं. गाने के बोल इस प्रकार से है-ये दौर भी गुजर जाएगा, सुबह नई संग लाएगा, बुलंद हो, दबंग तू ,फिर तेरा टाइम आएगा.
सिद्धार्थ ने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये छोटी सी चीज आप सबके लिए है.’ गाने में इस कठिन परिस्थति में भी लोगों को हौसला ना खोने के लिए बोला जा रहा है.
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ल लॉकडाउन में अपने फैन्स का मनोरंजन करने की खूब कोशिशों में लगे हुए हैं. समय समय पर सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पॉजिटिव मेसेज और अपनी पुरानी फोटो शेयर करते ही रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बिग बॉस 13 के दिनों को भी फिर से याद किया था.
हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 की बहुचर्चित कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल के साथ भुला दूंगा गाने में देखा गया था. इस गाने को दर्शन रावल ने गया था और इस गाने ने कई गानों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे.