लखनऊ: बीबीडी के छात्र की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या,पुलिस ने बतायी मर्डर की ये वजह

0

गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार दोपहर को बीबीडी के बीटेक छात्र के साथ एक घटना घटी, जिसमे उसे चाकू मारकर मौत के नींद सुला दिया गया। हम बात कर रहे है प्रशांत सिंह की (23) जो बीबीडी में बीटेक का छात्र था जिसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसका जूनियर छात्रों से गुटबाजी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। वहीं बुधवार रात को भी बाराबंकी के एक रेस्टोरेंट में प्रशांत के दोस्त की बर्थडे पार्टी में जूनियर छात्रों से कहासुनी व मारपीट हुई थी।


अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाली मुंहबोली बहन से गुरुवार दोपहर वह मिलने गया जहां 12-14 हमलावर पहले से ही उसका इंतजार कर रहे थे। प्रशांत जैसे ही वहां कार से पहुंचा वैसे ही युवकों ने उस पर हमला कर दिया। कार की ड्राइविंग सीट की तरफ के शीशे तोड़कर हमलावरों ने प्रशांत के सीने पर चाकू से हमला कर दिया।जिससे वह जान बचाने के लिए अपार्टमेंट की ओर भागा और सीढिय़ों पर मुंह के बल गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्रशांत को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने प्रशांत की हत्या के पीछे जूनियर-सीनियर छात्रों के झगड़े की बात कही है। इस मामले में पांच संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि प्रशांत सिंह मूलत: वाराणसी के बाबतपुर गंगापुर का रहने वाला था और बीबीडी से इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह यहां गोमतीनगर के विजयखंड में किराये के कमरे में रहने वाले जौनपुर के आलोक यादव, लखीमपुर खीरी के सभय मिश्रा और मऊ के विकास सिंह के साथ रहता था।

गुरुवार को आलोक का जन्मदिन था। बुधवार रात 12 बजे आलोक के साथ सभी जन्मदिन की पार्टी मनाने बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित कालिका हट रेस्टोरेंट गए थे। वहीं आलोक और सभय का कहना है कि पार्टी में बीबीडी के कुछ छात्र व अन्य युवक भी आए थे। वहां बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अर्पण शुक्ल उर्फ टाइगर से प्रशांत की कहासुनी हो गई। दोनों के बीच मारपीट होने लगी तो अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया।


गुरुवार दोपहर करीबन साढ़े तीन बजे प्रशांत इनोवा कार से अलकनंदा अपार्टमेंट में आया जहाँ वो अपनी बीबीडी की सीनियर छात्रा व मुंहबोली बहन से मिलने आया था। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी सुपरवाइजर दुर्गेश शुक्ला से पूछताछ पर उसने बताया कि छात्र के पहुंचने से पहले ही 12-15 लड़के उसका इंतजार कर रहे थे। प्रशांत जैसे ही कार से अपार्टमेंट पहुंचा, लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। वह कार की अगली सीट पर बैठा था। हमलावरों ने शीशे तोड़कर उससे मारपीट शुरू कर दी।

चालक साजिद ने विरोध किया तो उसे भी पीटा। एक बदमाश ने प्रशांत के सीने पर चाकू मार दी। खून का फव्वारा फूटता देख हमलावर भाग निकले। प्रशांत कार से निकलकर अपार्टमेंट की तरफ भागा और सीढ़ियों के पास पेट के बल गिर पड़ा।मारपीट व चाकूबाजी की घटना से अपार्टमेंट में दहशत का माहोल है। सैकड़ों महिलाएं व पुरुष मौके पर वहां एकत्र हो गए। सूचना पाकर पहुंची अलकनंदा अपार्टमेंट पुलिस जहाँ उन खून से बुरी तरह लथपथ हुए प्रशांत को अस्पताल ले गई जहां उसने दम तोड़ दिया।


पुलिस उपायुक्त पूर्वी के अलावा अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर संतोष कुमार सिंह, गोमती नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पर मामले की पड़ताल शुरू की। प्रशांत की हत्या की खबर मिलते ही आलोक व उसके और दोस्त भी अलकनंदा अपार्टमेंट पहुंचे।

आलोक ने अर्पण शुक्ल उर्फ टाइगर पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन उनको अर्पण शुक्ल हाथ नहीं लगा। कार चला रहे हुसैनगंज निवासी साजिद समेत बीबीडी के कई छात्रों से पूछताछ की जा रही है। शक के आधार पर पांच लोगों को पकड़ा गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *