दिल्ली की दुकानों में मची भगदड़ से नाराज हुए अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात,पढ़ें ये ख़बर

0

सोमवार से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो गई है. देश को तीन जोन रेड,ऑरेंज और ग्रीन में विभाजित गया है. इन जोन के अनुसार देश में शराब की बिक्री की शुरुआत भी हो चुकी है. वही सोमवार को सुबह से ही शराब की दुकानों के लोगों की लंबी लंबी लाइन लग गईं. दिल्ली के कई इलाकों में भी ऐसा माहौल देखा गया. कुछ जगह तो भगदड़ की स्थिति हो गयी थी. लोगों के इसी रवैये पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी नाराजगी जताई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमें अब मालूम पड़ा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है तो हमें उस इलाके को सील करना होगा और जो भी छूट दी जा रही है उसे वापस लेना होगा. दिल्ली के लोगों के सेहत के लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप लोग कसम खा लें कि कल से ऐसी हरकत नहीं करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. ये आपके सेहत के लिए है. कोई दुकान बंद नहीं हो रही. दुकानें खुली रहेंगी. ऐसी भगदड़ नहीं करनी है. अगर अब हमें पता चला कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा तो हमें उस इलाके को सील करना होगा.

आगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद आज से केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ छूट दी. देश को तीन जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में काफी छूट हैं. ऑरेंज में थोड़ी कम है और रेड जोन में काफी कम रियायतें दी गई हैं. दिल्ली को रेड जोन में रखा गया और काफी कम रियायतें दी गई हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हमने उन सभी गतिविधियों की इजाजत दी.

लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई नियमों को दिल्ली निवासियों को याद कराते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों पर भरोसा जताते हुए कहा कि राजधानी के लोगों ने जैसे डेंगू को हराया वैसे ही कोरोना को भी हराएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती है. इसमें लोगों का साथ जरूरी है. दिल्ली के लोगों ने आजतक बहुत बड़े-बड़े काम करके दिखाए हैं. यहां के लोगों ने डेंगू को हराकर दिखाया है. अब कोरोना को हराना है. कोरोना को हराएंगे तभी लॉकडाउन खत्म होगा.

अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों से तीन चीजों का पालन करने को भी कहा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर हाल में मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लोगों से 2 से 3 गज की दूरी बनाकर रखें और हर आधे घंटे पर अपने हाथों को धोते रहें. अगर इन तीन बातों का हम ख्याल रखेंगे तो कोरोना से बच जाएंगे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *