उत्तर प्रदेश: घर पर बोला जा रहा हूं खेत, फिर दे दी पेड़ से लटक कर जान
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के सिरसा कलार थाना इलाके के गांव दमरास में एक युवक ने आत्महत्या कर ली युवक ने डीजे पर डांस करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की खबर से घर में मातम का माहौल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी है कि सिरसा कलार थाना इलाके के गांव दमरास में विकास पुत्र बीर बहादुर उम्र 18 वर्ष ने बीहड़ में नीम के पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना करीब एक बजे की है।
परिजनों ने बताया, ‘विकास आज सुबह डीजे लाया। काफी समय वह डीजे में नाचता रहा। उसके साथ गांव के अन्य लोग भी डीजे पर नाचते रहे। इसके बाद अचानक घर आया और कहा कि वह खेत पर जा रहा है, घर से दुपट्टा उठाया और चला गया। थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि विकास ने फांसी लगा लगी है। विकास अपने माता-पिता के साथ रहता था। बीर बहादुर के चार लड़के हैं, विकास दूसरे नंबर का बेटा है।’
पिता का कहना है कि वह गांव में भी रहता था और पूना में प्राइवेट नौकरी भी करता था। विकास की शादी नहीं हुई है।
इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।