पिंडदान कर रहे भाजपा नेता गोमती नदी में बहे, अभी तक नहीं चला कुछ पता
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवा भाजपा नेता गोमती नदी के किनारे घाट पर पिंडदान करते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ के गोताखोरों ने उनकी बहुत तलाश की लेकिन नाकाम रही।
लाइनबाजार थानाक्षेत्र के किशुनपुर गांव के निवासी व भाजपा नेता राजकुमार पांडेय पिता की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने के लिए गोमती नदी के अचला देवी घाट पर पहुंचे हुए थे।
पिंडदान से पहले वह स्नान करने के लिए गोमती नदी में उतरे थे, उसी समय उनका पैर फिसल गया जिसके कारण वे गहरे पानी में चले गये।
उनको डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते भाजपा नेता जलधारा में समा गये। सूचना मिलने पर मौके पर डीएम, एसपी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। गोताखोरों ने उनकी बहुत तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। भाजपा नेता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
राजकुमार भाजपा में जिला पदाधिकारी थे। जौनपुर सदर विधायक गिरीशचंद्र यादव ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। राजकुमार पांडेय के परिवार में पत्नी सोनी पांडेय, दो बेटियां और एक बेटे है।