जम्मू-कश्मीर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसे,दो की गई जान,13 यात्री घायल
आज सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।जबकि तेरह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया है।
एक क्रूजर वाहन जिले के सरसल भादरा मार्ग पर हादसे का शिकार हुआ।घटनास्थल पर मौजद लोगों की चीख पूकार सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास के लोग सिहर उठे।
स्थानीय पुलिस,और एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही वाहन में फंसे यात्रियों को भी बाहर निकाला गया।लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।घायलों का इलाज चल रहा है।घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।