महिला ने अंडरगारमेंट्स में छुपा रखें थे इतने लाख का सोना, पुलिस भी रह गई दंग

0

22 सितंबर को दिल्ली के आईजीआईएयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक महिला को सोने की तस्करी में धरदबोचा।उसके पास से 29.96लाख रुपये के सोने के छह टुकड़े व सोने के चार तार बरामद हुए हैं।सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए उसने सोना अपने अंत:वस्त्र और हैंडबैग में सिलकर छिपा रखा था।जबकि, एक अन्य मामले में एयरपोर्ट से 49 किलो मोरपंख के साथ एक शख्स को पकड़ा गया।

अधिकारियों के मुताबिक,22सितंबर को सूचना मिली कि एक महिला तस्करी का सोना लेकर टर्मिनल-3पर पहुंचने वाली है।सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने मॉस्को से आई उड़ान संख्या एसयू-232से आई एक महिला के सामान की गहनता से जांच की।जांच में उसके हैंडबैग और अंदरूनी वस्त्रों से करीब 794ग्राम सोना बरामद हुआ।

आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 49 किलो मोर पंख के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है।आरोपी नासिर अंसारी मूल रूप से भारतीय है।सीआईएसएफ ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक 25 सितंबर को शाम 7:15 बजे टर्मिनल-3 पर सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध यात्री दिखाई पड़ा।उसके पास तीन काफी बड़े ट्रॉली बैग थे।शक होने पर उस पर नजर रखी गई।जब वह बैगेज स्केनर पर पहुंचा तो उसके बैग में कुछ संदिग्ध सामान दिखा। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें मोर पंखे मौजूद थे।

सीसीएफ ने जब पूछताछ की तो वह मोर पंखों के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।वह एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-314 से हॉन्गकॉन्ग जाने की फिराक में था। कस्टम विभाग पता लगा रहा है कि इतनी अधिक संख्या में मोर पंख वह कहां से लाया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *