छुपकर रह रहा था प्रेमी जोड़ा,आपसी विवाद ने खोल दी पोल,क्वारंटीन किए गए
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के असिलाई नामक गांव में हिमाचल प्रदेश से प्रेमी और प्रेमिका रहने पहुंचे थे। दोनों 29 मार्च को आजमगढ़ पहुंचे थे और तब से ही वहाँ छुपकर रह रहे थे। आपस में कुछ विवाद हुआ तो मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचना दी गई। चिकित्सा प्रभारी अहरौला डॉ. योगेश कुमार गौतम ने बताया हिमाचल प्रदेश से चलकर प्रेमी और प्रेमिका असिलाई गांव में पहुंचे थे।
दोनों घर में छिपकर रह रहे थे। सोमवार को दोनों में आपसी विवाद के चलते मामला सामने आने के बाद दोनों का मेडिकल चेकअप कराया गया। युवक तो सामान्य था लेकिन लड़की को हल्की हल्की खांसी आ रही थी पर और कोई लक्षण उसमे नहीं दिख रहे थे। युवक को घर में होम क्वारंटीन किया गया तो वही युवती को कोयलसा स्थित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।