वीडियो: सपा- भाजपा प्रवक्ताओं के बीच टीवी डिबेट में हुई हाथापाई, सपा प्रवक्ता हिरासत में
आजकल टीवी न्यूज चैनल की बहस के गिरते हुए स्तर को आप आए दिन देखते रहते हैं। दो नेताओं के बीच में बैठा एक एंकर या कहें मदारी दोनों पक्षों में चल रही बहस की आग में घी डालने का काम करता है । ज्यादातर आप बहस में मुद्दे से इतर भड़काऊ बयानबाजी देखते होंगे लेकिन इस बार बात एक कदम और आगे चली गई ।
ताजा मामला सपा और भाजपा प्रवक्ता के बीच ज़ी न्यूज के स्टूडियो में हाथापाई का है। दरअसल पांच राज्यों में हुए चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी स्तिथि कुछ खास साफ नहीं है इसलिए सभी पार्टियों के प्रवक्ता टीवी डिबेट में अपनी अपनी साख ऊँची करने में लगे हुए है।
इसी के चलते सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच टीवी कार्यक्रम की चर्चा में पहले तीखी नोकझोंक हुई और उसके बाद नौबत हाथापाई की आ गई । भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने भदौरिया को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सपा कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।
पुलिस ने अनुराग भदौरिया को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। जब इसकी जानकारी सपा के नेताओं को लगी तो वह फिल्म सिटी की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच गए।
कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर पुलिस भदौरिया को एक्सप्रेस-वे थाने ले गई, लेकिन वहां भी बड़ी संख्या में सपा समर्थक पहुँच गए।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, न्यूज चैनल में बहस चल रही थी। इसी दौरान गौरव भाटिया गाली-गलौच करने लगे। विरोध किया तो वह मुझे पीटने के लिए भागे तो मैंने दोनों हाथों से रोक लिया।
शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस मुझे थाने ले आई। मुझे छह घंटे से बिना गलती के मुझे बैठा रखा है। पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।