निर्भया केस के दोषी पक्ष की वकील से कंगना का ‘ पंगा ‘
बॉलीवुड मे खुलकर अपनी बात रखने वालों की संख्या बहुत कम है लेकिन जब भी इसका जिक्र होता है तो सबसे पहले जुबान पर नाम आता है Kangana Ranaut का| इस बार फिर से पंगा क्वीन ने पंगा लेकर सुर्खियां बटोरी पर अबकी बार उन्होंने ना मीडिया से और ना ही किसी फिल्म स्टार से पंगा लिया बल्कि इस बार उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील से पंगा लिया है|
अपनी आने वाली फिल्म “Panga” के प्रमोशन में पहुंची Kangana ने निर्भया दुष्कर्म केस मे दोषियों की वकील इंदिरा को उनके द्वारा दिए गए ब्यान के सन्दर्भ में खूब जमकर सुनाया|
दरअसल कुछ दिन पहले दोषी पक्ष की वरिष्ट वकील इंदिरा जयसिंह ने इस केस की पीड़िता की माँ आशा देवी से निर्भया के दोषियों को माफ़ करने की बात कही थी |जिसको सुनकर आशा देवी भड़की और कहा कि उनको इस तरह का सुझाव देने की हिम्मत कैसे हुई| आगे उन्होंने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट में कई बार उनसे मिल चुकी है पर उन्होंने एक बार भी उनका हाल चाल नहीं पूछा|अब वो दोषियों की माफ़ी की अपील की बात कर रही है|
जब यही बात कंगना को एक सवाल के जरिए पता चली तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ”इंदिरा जय सिंह जैसी औरतों की कोख से दुष्कर्मी पैदा होते हैं |इन जैसी औरतों को उन दुष्कर्मी के साथ जेल में रखना चाहिए| कैसी कैसी औरतें है जिनको बड़ी दया आती है|” Kangana का गुस्सा इतने मे शांत नहीं हुआ और उन्होंने आगे कहा, ” ऐसी ही औरतों की कोख से ऐसे दरिन्दे निकलते है| ये भी किसी की कोख से निकले है उन्हीं की कोख ऐसी होती है, जिन्हें दया आती है, प्यार आता है इन दरिंदों पर|
आपको बता दें कि इससे पहले भी Kangana निर्भया के हत्यारों को फांसी दिए जाने में जो विलंब हो रहा है उस पर अपनी प्रतिक्रिया रख चुकी है Kangana का कहना है कि “निर्भया के दोषियों को जेल मे नहीं बीच चौराहे पर फाँसी दी जानी चाहिए|” कंगना ने कहा कि “जो शख़्स दुष्कर्म कर रहा हैं इस तरह की हरकत कर पा रहा है सबसे पहले तो वह अवयस्क है ही नहीं ऐसे लोगों को चौराहे पर लटका कर मारना चाहिए उन्हें वहीं फांसी देनी चाहिए ताकि सबको पता चले कि बलात्कार की क्या सजा होती है|”