पत्नी को मारकर किए शव के किए कई टुकड़े,पति ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

0
women killed

राजधानी दिल्ली के प्रेमनगर इलाके से एक हत्या का मामला सामने आया है जहा पर एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। बता दे कि शनिवार रात पत्नी की हत्या मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आशु की पत्नी का फ़ोन हर समय वयस्त होने क कारण उसके चरित्र पर शक करता था। पुलिस की पूछताछ में आशु ने बताया की सीमा का फ़ोन हर समय व्यस्त मिलता था ऐसे में उसे शक था की वो किसी और से बात करती थी। उसने कई बार उसका फ़ोन चेक करना चाहा पर उसमे पासवर्ड लगे होने की वजह से उसका शक और बढ़ता गया। इसी बात पर दोनों में अक्सर मारपीट होने लगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आशु ने अपनी पत्नी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

फ़ोन कर सास को भी दी घटना की जानकारी
सीमा के भाई संतोष ने बताया कि आशु ने देर रात सास चमेली देवी को फ़ोन कर घटना की जानकारी भी दी। सास ये सुनकर सन्न रह गयी पर उसे लगा की आशु उसके साथ मज़ाक कर रहा है इसलिए उसने ये जानकारी घर में किसी को नहीं दी। सुबह बेटी के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने चमेली देवी के परिवार वालों को सारी बात बताई।

मायके वाले ने दहेज हत्या का मामला बताया
सीमा के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि आशु उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। वह अक्सर मायके से उसे नकदी व सामान लाने के लिए कहता था। मना करने पर उससे मारपीट करता था। उधर, पड़ोसियों ने बताया कि उन लोगों ने सीमा को घर आते हुए देखा था लेकिन हत्या किए जाने के समय कोई चीख नहीं सुनी।

बता दें कि प्रेम नगर इलाके में शनिवार रात एक युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव के एक दर्जन टुकड़े करने के बाद घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया । रविवार सुबह करीब 7 बजे आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की बात कही। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से हत्या की बात कबूल की है।


मौके वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और शाम को सेप्टिक टैंक से शव के टुकड़ों को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक संगम विहार निवासी सीमा (30) की शादी मूूलत: हरदोई (यूपी) निवासी आशु (35) से हुई थी। वह पति और तीन बेटियों के साथ किराड़ी, प्रेमनगर में रहती थी। आशु मायापुरी में हार्डवेयर इंजीनियर का काम करता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *