कई दिनों से परेशान चल रही महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी,8 साल पहले की थी लव मैरिज

0

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक महिला पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।महिला कॉन्सटेबल का नाम रानू धुर्वे है।रानू जांजगीर के सारागांव थाने में पदस्थ थी।

रानू ने 8 साल पहले लव मैरिज की थी।उसका पति सनी जोशी भी छत्तीसगढ़ पुलिस में बतौर आरक्षक तैनात है और फिलहाल उसकी पोस्टिंग डायल 112 में है।सनी और रानू के दो बेटे हैं।बड़ा बेटा 6 साल का है जबकि छोटे बेटे की उम्र अभी केवल डेढ़ साल की है।

रानू ने आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठाया इस घटना में अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।रानू धुर्वे मंगलवार को रोजाना की तरह थाने में ड्यूटी पर थी।लगभग 12 बजे के आस-पास उसे कोई फोन आया और वह थाने से घर चली गई।इसके बाद रानू थाने नहीं लौटी।रानू का पति जब अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर पहुंचा तो उसने रानू को फंदे पर झूलता पाया।

जैसे ही आसपास के लोगों को घटना के बारे में पता चला वैसे ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी।महिला आरक्षक की खुदकुशी की सूचना पाकर एएसपी मधुलिका सिंह भी तुरंत घटनास्थल पहुंची।उन्होंने रानू की मां को घटना की जानकारी दी और प्रारंभिक पूछताछ भी की।पुलिस ने इस संबंध में रानू से परिचितों, पड़ोसियों व जान पहचान के लोगों से भी चर्चा की है।बातचीत से इतना पता चला है कि रानू पिछले कुछ समय से परेशान थी,लेकिन वह आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगी इसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *