बदायूँ: सपा में अंदरूनी घमासान के संकेत, आबिद रजा के मैरिज हॉल पर चला बुलडोजर

0
file photo

उत्तरप्रदेश के बदायूं में सोत नदी के किनारे बना सपा के पूर्व विधायक और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के मैरिज हॉल पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। सपा के पूर्व विधायक का मैरिज हॉल टूटते ही जिले में एक बार फिर से सपा में घमासान होने के संकेत मिलने लगे हैं।
दरअसल रजा ने इशारों-इशारों में हॉल टूटने के पीछे पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव का हाथ बताया है।

आबिद रजा ने कहा कि जब मैंने गंगा और गोकशी के खिलाफ अपनी ही सरकार में मोर्चा खोला था, तब उनकी ही सरकार में मैरिज हॉल का काम रुकवा दिया गया था और अब जब उन्होंने मुसलमानों के हक में आवाज बुलंद की तो उनका बारातघर तुड़वा दिया गया।
वहीं पूर्व विधायक के समर्थकों ने बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव का पुतला फूंका। हालांकि अभी तक इस मामले में धर्मेन्द्र यादव की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

बता दे कि आबिद रजा को आजम खान का करीबी माना जाता है। प्रदेश में सपा सरकार होने के दौरान ही साल 2016 में आबिद रजा ने धर्मेंद्र यादव पर अवैध खनन और गोकशी कराने का आरोप लगाया था। जिसके बाद रजा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था ।

लेकिन आजम खान के करीबी होने के चलते आबिद रजा की सपा में वापसी हो गई थी। इसके बाद उन्हें 2017 में बदायूं विधानसभा सीट से सपा का प्रत्याशी भी बनाया गया।
गौरतलब है कि इसी महीने की 23 तारीख को रजा ने मुसलमानों की समस्याओं को लेकर मशवराती काउंसिल की मीटिंग की थी, जिसमें आजम खान सहित देशभर के करीब 100 मुस्लिम नेता शामिल हुए। जिसको भी सपा की खिलाफत ही  समझा जा रहा है ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *