मदरसे के टीचर ने दाऊद का फोटो भेज मांगी रंगदारी, गिरफ्तार

0

गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सुनील आर्या की पत्नी से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

शुक्रवार को गोरखपुर पुलिस ने इसका खुलासा किया। आपको बता दें कि प्राइवेट मदरसे में पढ़ाने वाले महज 19 साल के शिक्षक ने डॉक्‍टर की पत्‍नी से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की फोटो के साथ अपशब्‍दों का प्रयोग करते हुए वाट्सएप पर मैसेज और कॉल कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।

जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उसका नंबर ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद शमीम ने बताया कि उसे रंगदारी मांगने का ये आइडिया फिल्‍म देखकर आया था।

कैंट पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना का खुलासा करते हुए
सीओ कैंट प्रभात राय ने बताया कि आरोपी शमीम का पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।

उसने अखबार के विज्ञापन के जरिए डॉक्‍टर सुनील कुमार आर्य की पत्‍नी रंजना आर्य का मोबाइल नंबर हासिल किया था।

वहीं पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद की है जिसका प्रयोग उसने रंगदारी मांगने में किया था। मोबाइल में अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फोटो भी मिला है ।

घटना के बाद से डॉक्टर दंपती डरे हुए थे । जिसपर एसएसपी ने सुरक्षा में दो सिपाहियों की डयूटी लगाई थी।

इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस की टीमें कॉल करने वाले को तलाशने में जुट गईं। पुलिस के मुताबिक सर्विलांस के जरिए उस नंबर की सारी डिटेल पुलिस को मिल गई।

आपको बता दें कि पुलिस, कॉल और मैसेज की डिटेल के साथ रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुट गई थी।

वहीं मामले की शिनाख्त में जुटी पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में उसकी पहचान महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के रानी परसोहिया निवासी शमीम अहमद के रूप में हुई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *