बरेली: अस्पताल के स्टाफ ने नाबालिग से किया रेप
उत्तरप्रदेश के बरेली में एक निजी अस्पताल में किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। किशोरी ने रेप का आरोप अस्पताल के कंपाउंडर व स्टाफ के 4 अन्य लोगों पर लगाया है।
दरअसल सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित मेधांस हॉस्पिटल में 5 दिन पहले भमोरा की एक किशोरी को खेत पर काम करते वक्त सांप ने काट लिया था।
जिसके बाद परिजनों ने उसे मेधांस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। किशोरी ने बताया की रात के वक्त जब आईसीयू में कोई भी मरीज नही था, तो उस दौरान कंपाउंडर व उसके 4 अन्य साथियों ने उसको नशे का इंजेक्शन देकर उसका रेप किया।
वहीं आपबीती बताने के लिए तीन दिन तक लड़की छटपटाती रही, शुक्रवार को मास्क हटने के बाद किशोरी ने ये बात अपनी दादी को बताई। इसके बाद परिजनों ने 100 नंबर पर फोन करके पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसके अलावा एसपी ने किशोरी के बयान के आधार पर एक्शन लेने की बात कही है।
एसपी ने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ को हिरासत में नहीं लिया है।