जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बोल रहे बॉलीवुड स्टार्स पर अभय देओल ने साधा निशाना
अमेरिका में हुए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से पूरे अमेरिका में बवाल मच हुआ है. इस घटना से आक्रोशित लोग कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही साथ कुछ जगहों पर हिंसात्मक प्रदर्शन भी किए जा रहें है जिसके चलते कुछ राज्यों में कर्फ्यू लगाने तक की स्थिति भी आ गई है. जॉर्ज फ्लॉयड के लिए हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे जैसे कि करीना कपूर खान, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा भी ‘Black lives matter’ मतलब अश्वेत लोगों की जिंदगी भी मायने रखती है जैसे हैशटैग का उपयोग करते हुए अमेरिका के अश्वेतों के आंदोलन को समर्थन कर रहीं है.
हालांकि कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड सेलेब्स की हिप्पोक्रेसी पर सवाल खड़े कर रहे है साथ ही इन सेलेब्स को सलाह भी दे रहे हैं कि अमेरिका से पहले इन लोगों को अपने देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ मुखर होना चाहिए. इसमे कंगना रनौत के बाद अब एक्टर अभय देओल भी सामने आये है. कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ स्टार सेलेब्स ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है.
अभय देओल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा करते हुए लिखा- अप्रवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी भी मायने रखती हैं. अभय ने अपने पोस्ट में लिखा- शायद अब इसका समय भी आ गया है? अब चूंकि कई सेलेब्स और मिडिल क्लास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ अपनी राय रख रहा है, वे शायद देखना चाहेंगे कि उनके अपने देश में क्या हो रहा है?
अभय देओल ने आगे कहा- ‘अमेरिका ने हिंसा को पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट किया है. ऐसे में उनके कर्म के चलते अमेरिका को ये दिन देखना ही था. मैं ये नहीं कह रहा कि वे इसे डिजर्व करते हैं. मैं कह रहा हूं कि इसे एक बड़े स्तर पर देखने की कोशिश करिए. मैं कह रहा हूं कि अपने देश में चल रही गंभीर समस्याओं के बारे में बात करके उन्हें सपोर्ट करिए. उनकी लीड फॉलो करे, उनके एक्शन्स नहीं. क्योंकि आपको अपने एक्शन्स खुद क्रिएट करने हैं. अपने आंदोलन खुद बनाइए जो आपके देश के लिए प्रासंगिक हैं. ब्लैक लाइव्स मैटर का मूवमेंट यही है. ये हम और वो की लड़ाई नहीं है. ये किसी एक खास देश की लड़ाई नहीं है. ये पूरी पृथ्वी की लड़ाई है जो इस समय भारी जोखिम में है.’