अपनी दमदार ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा..

0

फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। इरफान खान लंबे अर्से से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते बीते दिनों ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।

गौरतलब है कि साल 2018 में उन्होंने दुनिया को अपने कैंसर पीड़ित होने के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्हें लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहाँ से ठीक होकर वापस आए इरफान खान ने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी की थी , लेकिन तब किसको मालूम था कि ये फिल्म इस कलाकार की जिंदगी की आखिरी फिल्म होगी। अपने एक बेहतरीन सितारे को खो देने से बॉलीवुड के साथ- साथ उनके प्रशंसक भी सदमे में हैं।

अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था। फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया।

इरफान खान के चले जाने से आज पूरा भारत शोक के माहौल में डूब गया है। वही शूजीत सरकार, रवीना टंडन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परिणिति चोपड़ा, राहुल गांधी जैसे कई और नामी हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शूजीत सरकार ने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े।  मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे।  सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी।  सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति। इरफान खान को सलाम ।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिली है, ये काफी दुखी खबर है। एक शानदार टैलेंट, शानदार सहकर्मी जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में काफी योगदान दिया। वो आज हमें काफी जल्दी छोड़कर चले गए हैं और एक खालीपन छोड़ गए हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर दुख देने वाली है। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इरफान खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इरफान को शानदार अभिनेता बताते हुए श्रद्धांजलि दी। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ”बेहद दुखद खबर, इरफान खान के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। हमारे वक्त के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक। भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल हालात में ताकत दे।”

बता दें कि  कुछ दिन पहले ही इरफान खान की मां का निधन हुआ था, लेकिन खुद की खराब तबीयत और लॉकडाउन होने के कारण वो उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे। मां के निधन के कुछ दिन बाद ही इरफान खान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था ।

इरफान खान ने साल 1998 में फिल्म सलाम बॉम्बे से अपने बेमिसाल करियर की शुरुआत की थी, तब ऐसा  किसी ने नहीं सोचा था कि इरफान खान हॉलीवुड तक को भी अपनी एक्टिंग का दीवाना बना देगें। हॉलीवुड में उन्होंने माइटी हार्ट और जुरासिक पार्क जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया।इरफान खान की आखिरी फिल्म हाल ही में आई अंग्रेजी मीडियम रही ।

अभिनेता इरफान के निधान के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर जो जानकारी सामने आयी है वो ये कि इरफान खान के पार्थिव शरीर को घर नहीं ले जाया जाएगा। कोकिला बेन अस्पताल के डॉक्टरों कि सलाह पर परिवार ने अस्पताल से ही वर्सोवा स्थिति कब्रिस्तान ले जाने का फैसला किया है।शाम पांच बजे उनके शव को वर्सोवा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *