पश्चिम बंगालः बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल
पश्चिम बंगाल– मालदा जिला गुरुवार को आसमान से बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीन बजे तेज हवा चली और इसी दौरान बिजली गिरने से अलग-अलग गांवों में खेतों में काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि मरे हुए लोगों की पहचान– मिट्ठू करमाकर (33), पिनू ओराओ (57) और सुल्तान अहमद (23) हैं|
बारदुरी दक्षिण रामनगर के निवासी करमाकर के परिवार वालो ने कहा की वह खेत में काम काम कर रहे थे |
बैशा गांव के निवासी ओराओ अपने घर के पीछे आम के बाग में काम कर रहे थे, जब वह बिजली की चपेट में आ गए।
नारायणपुर गांव के निवासी अहमद भी घटना के समय खेत में ही काम कर रहे थे।
बिजली की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामनगर गांव के निवासी कृष्ण साहा (22) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि उन्हें पहले हरिशचंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें चाचेल सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।