संगीत सोम ने उठाया मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का मुद्दा

0
file photo

sangeet som

देशभर में नाम बदलने की रिवाज सी हो गई है। अभी हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया तो फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया। गुजरात के सीएम ने भी अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की बात कही। इन सबके बीच अब बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इस संबंध में कहा, अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं। उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से ही मांग है। मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था। लोगों की सदियों से मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए।

उन्होंने आगे कहा, “मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है। खासतौर से हिंदुत्व को मिटाने का काम किया है। हमलोग उस संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मांग की है।
दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही विकास का मुद्दा दरकिनार होकर भावनाओं की तरफ मुड़ने लगा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा है क्या उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदला जाएगा? इसके पीछे शिवसेना ने तर्क दिया है कि यह उनकी सबसे पुरानी मांग है और जिस तरीके से दूसरे राज्यों में शहरों के नाम बदले जा रहे हैं वैसे ही महाराष्ट्र में भी औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदला जाना चाहिए.

वहीं, विपक्षी पार्टियों ने नाम बदलने के मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी दोनों को आड़े हाथों लिया है। सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा है कि शिवसेना और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंनें कहा कि शहरों के नाम बदलने की बजाए अगर बीजेपी सरकार काम पर ध्यान देती तो आज महाराष्ट्र में जिस तरीके की हालात पैदा हुए हैं वैसे नहीं होते।

ये भी पढ़ें:-

अब नाम बदलने की फेहरिस्त में जुड़ेगा अहमदाबाद का नाम

योगी के नाम बदलने का सिलसिला जारी फैजाबाद का नाम रखा अयोध्या

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *