राजीव रस्तोगी खीरी रेलवे स्टेशन से हुए गुमशुदा, सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम

0

राजीव रस्तोगी उर्फ राजू , जो कि लखीमपुर खीरी के रेलवे स्टेशन के पास अपनी दुकान दिनांक 20.9.2024 को सांय 3.30 मिनट बजे से किसी को बिना बताए कहीं चले गए हैं। परिजनों द्वारा बहुत ढूंढने के बावजूद भी ये मिल नहीं रहें हैं।

इनकी पहचान से संबंधित आवश्यक जानकारी :

नाम – राजीव रस्तोगी उर्फ राजू

कद- 5फुट5इंच

रंग – गेहूंआ

आंख- काली

कपड़े – काली चेक शर्ट और भूरी पेंट

आपसे अनुरोध है कि जिस किसी को भी ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक़ अगर ये शख्स मिलता है तो नीचे दिए गए नंबर और पते पर जरूर संपर्क करें-

पता- तरुण रस्तोगी ,रेलवे स्टेशन खीरी के पास (लखीमपुर )

मो.न०.- 9219360049, 9369727522

नोट- सूचना देने वाले को‌ 10,000 रुपए की नकद राशि दी जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *