मध्यप्रदेश चुनाव : ज्योतिरादित्य सिंधिया के मना करने पर राहुल गांधी ने क्यों वापस रख लिया 500 का नोट

0
rahu_scindia

फोटो क्रेडिटः राहुल गांधी, फेसबुक

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं। इसी वजह से राहुल गांधी पूरी जी जान से राज्य का दौरा करने में लगे हुए हैं। वो राज्य का कोई भी कोना छोड़ने के मूड में नहीं हैं । इस चुनावी दौरे के दौरान वे मंदिर भी जा रहे हैं और गुरुद्वारे भी। इसी बीच मंगलवार को वे ग्वालियर-चंबल के दौरे पर थे। जहां पर एक अजीबो गरीब घटना हो गई।

दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी ग्वालियर के दाता बंदी छोड़ साहिब गुरुद्वारा मत्था टेकने पहुँचे। और ऐसा हो नहीं सकता है कि राहुल गांधी कहीं जाएँ और खबर ना बनाएं। यहां भी उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड कायम रखते हुए एक खबर बना डाली।

दरअसल राहुल गांधी ने जब मत्था टेक लिया तब वे दान पेटी की तरफ गए और 500 रुपये का नोट निकाल उसमें डालने लगे। लेकिन उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आचार संहिता का हवाला देते हुए उनको रुकने को कहा। जिसके बाद मजबूरन राहुल गांधी ने फिर से उस नोट को अपनी जेब में रख लिया। और इसके बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं जिसके चलते सारी पार्टियां जनता को रिझाने में लगी हुई हैं। राहुल गांधी राज्य में जहां भी जा रहे हैं मौजूदा शिवराज सरकार पर जमकर बरस रहे हैं।

अपने एक भाषण में उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश के अफसर, ब्यूरोक्रेट्स आपसे छोटा-छोटा काम करवाने के पैसे लेते हैं । ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की चेन बनी हुई है। चेन के सबसे ऊपर शिवराज सिंह चौहान जी और उनका परिवार है।”

“छोटा-छोटा काम करवाने के लिए आप पहले पैसा निकालकर अफसर को दो फिर कहीं काम होगा। मध्यप्रदेश में जितनी भी आपको पढ़ाई करनी है कर लो, मगर आपके जेब में पैसा नहीं है आप रिश्वत देकर परीक्षा नहीं लिखवा सकते तो आप मध्यप्रदेश में आगे नहीं बढ़ सकते।”

राहुल ने शिवराज सरकार को व्यापम घोटाले पर जमकर घेरा और शिवराज को झूठे वादे करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा सरकार की तरह झूठे वादे नहीं करना चाहते और ना ही झूठी घोषणाएं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो वे 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर देंगे और हर जिले में फूड प्रोसेसिंग युनिट स्थापित करेंगे।

ख़बर एक नज़र में

  • मध्यप्रदेश में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के दाता बंदी छोड़ साहिब गुरुद्वारा में टेका माथा
  • राहुल गांधी जब दान पेटी में 500 रुपये डालने चले ते सिंधिया ने आचार संहिता का हवाला देकर रोका
  • मजबूरन राहुल गांधी ने नोट वापस रखा
  • मध्यप्रदेश में सरकार आने पर करेंगे 10 दिन में किसानों के कर्ज़ होंगे माफ़ : राहुल गांधी
  • 28 नवंबर को होने हैं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें