अब ये क्या कह गए बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल
बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता एवं राजनेता परेश रावल वैसे तो कई बार पहले भी विवादों में घिर चुके है। इनके विवादों में घिरने का कारण कभी आम जनता को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा दिया गया भाषण हुआ, तो कभी किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी।
इस बार फिर से परेश रावल सुर्ख़ियों में आये तो उनके द्वारा दिए गए एक ट्वीट के लिए। दरअसल देश में हर तरफ NRC और CAA पर चर्चा हो रही है कोई इसके पक्ष में तो कोई विपक्ष में बात करते नज़र आ रहा है। इसी को लेकर बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल ने 25 जनवरी को एक ट्वीट किया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ” दोस्तों ,आपको यह prove नहीं करना कि हिंदुस्तान आपके बाप का है ,बल्कि आपको यह prove करना है कि आपका बाप हिन्दुस्तान का है। “
परेश रावल के इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मिडिया पर कमेंट करने वालों की भीड़ जमा हो गयी है। उनके इस ट्वीट को लेकर कुछ लोग उनके समर्थक बने तो वहीं कुछ लोग परेश रावल के आलोचक के रूप में सामने आये। इस ट्वीट के बाद भी परेश रावल ने अन्य दूसरे ट्वीट्स के माध्यम से CAA ,NRC और भी कई सामाजिक मुद्दों पर राय व्यक्त की।
NRC और CAA पर ना सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड हस्तियां भी दो गुटों में बट गयीं है। जिसमे से कुछ लोग NRC और CAA के पक्ष में तो कुछ इसके विपक्ष में साफ़ देखे जा सकते है। ऐसे में बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल लम्बे अरसे से NRC और CAA के समर्थन में अपने विचार व्यक्त करते आ रहे है।